लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद आदित्यनाथ योगी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। सीएम बनने के बाद पहले दिन उन्होंने कई बैठक बुलाई। यूपी में मंत्रिमंडल का बंटवारा भले अभी ना हुआ हो लेकिन सरकार ने 100 दिन के अजेंडे पर काम शुरू कर दिया है।

वहीं यूपी में योगी सरकार के पहले एक्शन के तहत सार्वजनिक निगमों और परिषदों आदि में कार्यरत सभी गैर सरकारी सलाहकारों और अध्‍यक्षों आदि को हटाने का फरमान जारी कर दिया गया है। पिछली सपा सरकार में नियुक्‍त इन सभी को तत्‍काल प्रभाव से कार्यमुक्‍त कर दिया गया है।

सोमवार देर शाम मुख्‍य सचिव राहुल भटनागर की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि तत्‍कालीन सरकार में सार्वजनिक निगमों, परिषदों और समितियों आदि में नियुक्‍त सभी कार्यरत गैर सरकारी सलाहकार, अध्‍यक्षों, उपाध्‍यक्षों और सलाहकारों की सेवाओं को तत्‍काल प्रभाव से समाप्‍त कर उन्‍हें कार्यमुक्‍त किया जाता है।