सुल्तानपुर। लंभुआ तहसील के चांदा-लम्भुआ कोतवाली की सीमा पर मौजूद
गारवपुर कस्बे में बीती रात अनियंत्रित स्कार्पियो खड्ड में पलट गयी। तेज
रफ्तार के कारण अनियंत्रित हुई कार सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़
दिया जबकि प्रधान पति समेत दो अन्य गम्भीर रूप से जख्मी हो गये हैं।
जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को
कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

रविवार को तहसील के राजाउमरी के प्रधान पति दयाराम यादव अपने पड़ोसी
जालिम यादव की स्कार्पियो से किसी बीमार परिचित को देखने जिला मुख्यालय
गये हुये थे। वहां से लौटते समय देर हो गयी। स्कार्पियो वाहन में चार लोग
सवार थे। जिसमें प्रधानपति दयाराम यादव (40), जालिम यादव ( 55),
ब्रह्मादीन ( 45) व चीभू बंगाली (35) शामिल रहे। बीती रात करीब 12 बजे
स्कार्पियो जब कोथरा-तातोमुरैनी मार्ग पर गारवपुर कस्बे के समीप पहुँची
तो तेज रफ्तार कार से चालक का संतुलन बिगड़ गया। कार कई बार पलटते हुये
पशु चिकित्सालय के पहले ही खड्ड में पलट गयी। कार की तेज रफ्तार गति का
अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गये।
जोरदार आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुँचे तो सन्न रह गये। तुरन्त
100 डॉयल को घटना की सूचना दी गयी। लम्भुआ और चाँदा पुलिस भी मौके पर
पहुँच गयी। जब कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया तो दो लोगों की मौत हो
चुकी थी। जिनकी पहचान जालिम और चीभू बंगाली के रूप में की गयी जबकि
प्रधान पति दयाराम यादव और ब्रह्मादीन यादव को हालत गंभीर देख उन्हें
अस्पताल भेजा गया। पहले जिला अस्पताल और फिर ट्रामा सेंटर भेजा गया। जहाँ
दोनों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है।