नई दिल्ली: रामजस कॉलेज की हिंसा पर विवाद ने पूरी तरह से राजनैतिक मोड़ ले लिया है। इस मुद्दे पर सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर कैंपेन शुरू करने वाली कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर को केंद्र में रखकर बयान आने लगे हैं। अब एक भाजपा सांसद ने गुरमेहर की तुलना 1993 मुंबई बम धमाकों के मास्‍टरमाइंड और आतंकी दाऊद इब्राहिम से की है। बीजेपी सांसद प्रताप सिम्‍हा ने ट्विटर पर कौर और दाऊद की तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए लिखा, ”कम से कम दाऊद ने अपने राष्‍ट्र-विरोधी रवैये को सही ठहराने के लिए अपने पिता के नाम का इस्‍तेमाल नहीं किया।” तस्‍वीर में कौर की तख्‍ती पर लिखे ‘पाकिस्‍तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, जंग ने मारा’ के जवाब में दाऊद के हाथ में थमाई तख्‍ती में लिखा, ”मैंने 1993 में लोगों को नहीं मारा, बमों ने मारा।” आपको बता दें कि गुरमेहर कौर के इस बयान पर सोशल मीडिया में कई हस्तियों ने प्रतिक्रिया दी है।