अश्विनी पोनप्पा व सिकी रेड्डी महिला डबल्स के अंतिम आठ में

लखनऊ। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु व रियो में ही क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाले मौजूदा चैंपियन भारत के के.श्रीकांत ने आज अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज करते हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रां पी गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में चल रही 1,20,000 डॉलर की ईनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में महिला सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु ने हमवतन कमजोर प्रतिद्वंद्वी ललिता दहिया को आसानी से 20 मिनट तक चले मैच में 21-7, 21-12 से मात दी।

दूसरी और मौजूदा चैंपियन के.श्रीकांत को जूनियर इंडिया टीम में खेल चुके अंसल यादव के खिलाफ जीत के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। के.श्रीकांत ने यह मैच 21-15, 21-16 से जीता। इस मैच में पहले गेम में संघर्ष के बाद श्रीकांत ने 21-15 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में श्रीकांत को अंसल यादव ने कड़ी टक्कर दी। इस गेम में श्रीकांत कई बार प्रतिद्वंद्वी से पिछड़े लेकिन श्रीकांत ने 16-16 से बराबरी करते हुए यह गेम 21-16 से अपने नाम कर लिया।

वही डेनमार्क के अपने से ऊंची रैंकिंग के खिलाड़ी एंड्रें एंडरसन के खिलाफ उलटफेर भरी जीत दर्ज करने वाले नौवीं वरीय बी.साई प्रणीत, 11वीं वरीय सौरभ वर्मा, आठवीं वरीय समीर वर्मा, 15वीं वरीय हर्षील दानी सहित कई भारतीय शटलरों ने क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।

वहीं पुरूष डबल्स में मनु अत्री व बी.सुमित रेड्डी की तीसरी वरीय भारतीय जोड़ी को मलेशिया की गैर वरीय मो.आरिफ अब्दुल लतीफ व किम की जोड़ी ने आश्चर्यजनक रूप से मात दी। एक अन्य मैच में अश्विनी पोनप्पा ने नई जोड़ीदार एन.सिकी रेड्डी के साथ महिला डबल्स के अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया।

भारत के नौवीं वरीय खिलाड़ी बी.साई प्रणीत ने उलटफेर करते हुए पांचवीं वरीय खिलाड़ी डेनमार्क के एंड्रें एंडरसन को 21-17, 21-19 से मात दी तो 11वीं वरीय सौरभ वर्मा ने पिछले साल हुई इंडिया इंटरनेशनल सुपर सीरीज के विजेता लक्ष्य सेन को 21-14, 21-16 से हराया।

पुरूष डबल्स में भारत की शीर्ष वरीय (विश्व ) जोड़ी मनु अत्री व बी.सुमित रेड्डी को गैर वरीय जोड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में तीसरी वरीय इस भारतीय जोड़ी को मलेशिया की गैर वरीय मो.आरिफ अब्दुल लतीफ व किम वो लिम ने तीन गेम तक खिंचे मुकाबले में चौकाते हुए 21-15, 17-21, 21-17 से हराया।

पहले गेम में मलेशियाई जोड़ी ने 21-15 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में एक-एक अंक के लिए हुए संघर्ष के बाद मनु व सुमित ने जीत दर्ज की। तीसरे व निर्णायक गेेम को मलेशियाई जोड़ी ने 21-17 से अपने नाम करते हुए मैच में जीत दर्ज की।

आज खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल के परिणाम

महिला डबल्सः

चौथी वरीय भारत की जे.मेघना व पूर्विषा एस.राम ने हमवतन दीक्षा चौधरी व दीपाली गुप्ता को 21-16, 21-10 से, मलेषिया की दूसरी वरीय जोड़ी मेई कुआन चो व ली मेंग यान ने भारत की महिमा अग्रवाल व के.मनीषा को 21-19, 21-15 से, मलेषिया की तीसरी वरीय यिन लू लिम व याप चेंग वेन ने भारत की प्रज्ञा राय व अमोलिका सिंह को 21-7, 21-7 से, भारत की संजना संतोष व आरती सारा सुनील ने हमवतन कूहू गर्ग व एनबी हजारिका को 19-21, 21-14, 21-14 से, भारत की अश्विनी पोनप्पा व एन सिकी रेड्डी ने हमवतन डिंपल व संघमित्रा को 21-7, 21-10 से, भारत की श्रुति केपी व हरिथा ने हमवतन अनुष्का पारीख व वी.हरिका को 22-20, 14-21, 21-12 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेष किया।

पुरूष सिंगल्सः

भारत के बी.साई प्रणीत ने डेनमार्क के एंडेª एंडरसन को 21-17, 21-19 से, भारत के 11वीं वरीय सौरभ वर्मा ने पिछले साल हुई इंडिया इंटरनेशनल सुपर सीरीज के विजेता लक्ष्य सेन को 21-14, 21-16 से, डेनमार्क के 12वीं वरीय एमिली होस्ट ने भारत के सिद्धार्थ प्रताप सिंह को 21-8, 21-11 से, डेनमार्क के दूसरी वरीय एमिल होल्सट ने भारत के सिद्धार्थ प्रताप सिंह को 21-8, 21-11 से, डेनमार्क के दूसरी वरीय हैंस क्रिस्टियान विटिगंस ने भारत के अभिषेक येलेगर को 21-8, 21-5 से, आठवीं वरीय भारत के समीर वर्मा ने दसवीं वरीय मलेशिया के वेेई फेेंग चोंग को 21-15, 21-16 से, भारत के के.श्रीकांत ने अंसल यादव को 21-15, 21-16 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं 15वीं वरीय भारत के हर्षील दानी ने छठीं वरीय एचएस प्रनोय को चौंकाते हुए 21-18, 21-18 से उलटफेर भरी जीत दर्ज की।

पुरूष डबल्सः

सिंगापुर की छठीं वरीय जोड़ी डैनी बावा व हेंद्रा विजया ने भारत के के.नंदगोपाल व सनम शुक्ला को 21-10, 18-21, 21-18 से, दूसरी वरीय डेनमार्क के मथाएस क्रिस्टियानसेन व डेविड डुगार्ड ने भारत के भाष्कर चक्रवती व तनवीर गिल को 21-7, 21-8 से, इंडोनेशिया के बैरी एंग्रियावान व हार्दियांतो ने भारत के विग्नेश देवालकर व सौरभ शर्मा को 21-15, 21-8 से, मलेशिया के मो.आरिफ अब्दुल लतीफ व किम वोह लिम ने भारत के तीसरी वरीय 21-15, 17-21, 21-17 से तथा षीर्ष वरीय डेनमार्क के मथाएस बो व कार्सटन मोगेनसन ने भारत के हरिंदर मलिक व सतिंदर मलिक को 21-9, 21-8 से हराया।

महिला सिंगल्सः

इंडोनेषिया की छठीं वरीय हाना रामादिनी ने भारत की आकर्षी कश्यप को 21-16, 21-12 से हराया।

मिक्स डबल्सः

सिंगापुर के तीसरी वरीय यांग केई टेरी व वेई हान टान ने भारत के पुरूषोत्तम अवाटे व निम्मी पटेल को 21-15, 21-14 से, डेनमार्क की शीर्ष वरीय जोकिम फिशर नेलसन व क्रिस्टियाना पेडरसन ने भारत के वेंकट गौरव प्रसाद को 21-8, 21-13 से, भारत के योगेंद्रन कृष्णन व प्राजक्ता सावंत ने तुषार शर्मा व तपस्विनी सामंत राय को 21-15, 20-22, 21-16 से, भारत के दूसरी वरीय प्रणव जेरी चोपड़ा व एन.सिकी रेड्डी ने केतन चहल व मोहिता सचदेव को 21-16, 21-15 से तथा सातवीं वरीय बी.सुमित रेड्डी व अश्विनी पोनप्पा ने रोहन कपूर व संजना संतोष को 21-15, 21-18 से मात दी।