राज्यपाल ने आकर्षक परेड की सलामी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा झांकियों का प्रस्तुतिकरण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 68वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम विधान भवन के सामने आयोजित हुआ, जहां राज्यपाल श्री राम नाईक ने परेड की सलामी ली। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षक परेड, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत विकास कार्यों की आकर्षक झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व लेफ्टिनेण्ट कर्नल मनीष तिवारी ने किया। इस अवसर पर टी 72 एम. 1 अजेय टैंक, टी 72 टैंक, इन्फैण्ट्री काॅम्बैट वेहिकिल, पी.एम.एस.ब्रिज सिस्टम, 81 एम.एम.ओ.आर. तोपखाना, ए.टी.जी.एम. मिसाइल लाॅन्चर, 30एम.एम.ए.जी.एल. हथियार, 7.62 एम.एम. मीडियम मशीन गन इत्यादि प्रदर्शित किए गए।
परेड में 76 आम्र्ड रेजीमेण्ट, 13 मेकेनाइज्ड इन्फैण्ट्री बटालियन, 76 आम्र्ड रेजीमेण्ट, सर्वत्रा ब्रिज सिस्टम, 65 इंजीनियर रेजिमेन्ट, 65 इंजीनियरिंग ब्रिगेड, 08 बटालियन कुमाऊ रेजीमेंट, 17 बटालियन आॅफ मराठा लाइटइन्फैण्ट्री, 8 बटालियन कुमाऊँ रेजीमेण्ट तथा 27 राजपूत रेजीमेण्ट ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

पैदल टुकड़ियों में द्वितीय बटालियन गोरखा राइफल (पुरुष टुकड़ी), ए.एम.सी. सेण्टर एवं सिखलाई रेजीमेण्ट सेण्टर (ब्रास बैण्ड), 17 मराठा लाइटइन्फैण्ट्री (पुरुष टुकड़ी), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (ब्रास बैण्ड), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (पुरुष टुकड़ी), सशस्त्र सीमा बल (महिला टुकड़ी), सशस्त्र सीमा बल (पाइप बैण्ड), यू0पी0 पुलिस (महिला टुकड़ी), 2 पी.ए.सी. बटालियन सीतापुर (पुरुष टुकड़ी), 35 पी.ए.सी. बटालियन लखनऊ (ब्रास बैण्ड), 10 पी.ए.सी. बटालियन (आई.पी.एस.) बाराबंकी (पुरुष टुकड़ी), यू.पी. होमगार्ड (पाइप बैण्ड), यू.पी. होमगार्ड (ब्रास बैण्ड), यू.पी. होमगार्ड (पुरुष टुकड़ी) तथा एम.पी.एस. पुलिस (पुरुष टुकड़ी) ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।

इसके अलावा पैदल टुकड़ियों के अन्तर्गत एन.सी.सी. लखनऊ ग्रुप (बालिका), लखनऊ पब्लिक स्कूल ए ब्लाॅक राजाजीपुरम (बैण्ड), एन.सी.सी. लखनऊ ग्रुप (बालक), यू0पी0 सैनिक स्कूल (ब्रास बैण्ड), यू0पी0 सैनिक स्कूल (बालक टुकड़ी), 2/11 जी.आर. रेजीमेण्ट एवं डोगरा, 8 कुमाऊँ (पाइप बैण्ड), सेण्ट जोजेफ इण्टर काॅलेज सी. ब्लाॅक राजाजीपुरम (बालिका), सिटी माॅण्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस (बालक), सिटी माॅण्टेसरी स्कूल कानपुर रोड द्वितीय कैम्पस (बैग पाइप बैण्ड), ब्वाॅयज ऐंग्लो बंगाली इण्टर काॅलेज सुन्दरबाग (बालक), सिटी माॅण्टेसरी स्कूल राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस लखनऊ (बालिका), सिटी माॅण्टेसरी स्कूल गोमती नगर प्रथम (बैण्ड) तथा सिटी माॅण्टेसरी स्कूल अलीगंज कैम्पस लखनऊ (फ्लैग मार्च बालिका) ने भी मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।

साथ ही, प्रदेश पुलिस के घुड़सवार दल, श्वान दल, फायर सर्विस, मेरी वेदर लंदन, हाई प्रेशर वाॅटर मिस्ट टेण्डर एवं हाइड्रोलिक प्लेटफाॅर्म ने भी परेड में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता, संस्कृति तथा पर्यावरण पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। सेण्ट जोजेफ काॅलेज सीतापुर रोड के विद्यार्थियों द्वारा ‘राष्ट्र गौरव’ नृत्य प्रस्तुत किया गया, जबकि ब्वाॅयज ऐंग्लो बंगाली इन्टर काॅलेज के बच्चों द्वारा ‘कदमों से कदम मिलते हैं’ नृत्य प्रदर्शित किया गया। इसी प्रकार ए.पी.एस. एकेडमी सेनानी विहार के बच्चों द्वारा बिहू नृत्य प्रस्तुत किया गया, जबकि सहारा स्टेट स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सुरक्षा चक्र पर अपनी प्रस्तुति दी।
राजधानी के आलमबाग क्षेत्र में स्थित सिंधी गल्र्स इण्टर काॅलेज की छात्राओं ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि चारबाग स्थित बाल विद्या मन्दिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा म्यूजिकल पिरैमिड प्रस्तुत किया गया। स्टेशन रोड पर स्थित सिटी माॅण्टेसरी स्कूल के बच्चों द्वारा ‘वतन के रखवाले’ नामक प्रस्तुति की गई, जबकि रामेश्वरम इण्टरनेशनल एकेडमी के बच्चों ने ‘नारी शक्ति’ पर अपनी प्रस्तुति दी। इसी प्रकार इरम इण्टर काॅलेज द्वारा ‘सलाम इण्डिया’ नृत्य पेश किया गया। इस अवसर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल गोमती नगर के विद्यार्थियों ने ‘भारत की शान’ नामक प्रस्तुति की, जबकि सिटी माॅण्टेसरी स्कूल की चैक शाखा के बच्चों ने ‘विविधता में एकता’ पर अपनी प्रस्तुति दी।

गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं विद्यालयों द्वारा विभिन्न विषयों पर आकर्षक एवं जानकारीपरक झांकियां भी प्रस्तुत की गईं। प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘जीवन्त बुन्देलखण्ड’ झांकी प्रस्तुत की गई, जिसमें इस क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध परम्पराओं के साथ-साथ वहां की संस्कृति एवं साहित्य को आकर्षक ढंग से दर्शाया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा ‘युवा और भावी मतदाताओं के सशक्तिकरण’ के सम्बन्ध में झांकी प्रस्तुत की गई, जबकि वन विभाग द्वारा ‘खुशहाली का पथ-ग्रीन पथ’ पर केन्द्रित झांकी प्रस्तुत की गई। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ द्वारा ‘सुनहरे भविष्य की ओर’ झांकी प्रस्तुत की गई, जबकि लखनऊ नगर निगम द्वारा संचालित अमीनाबाद इण्टर काॅलेज की झांकी में लखनऊ की संस्कृति को दर्शाया गया।

उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा ‘उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के बढ़ते कदम’ विषयक झांकी प्रस्तुत की गई, जबकि लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड काॅलेजेज़ द्वारा ‘बेटियां: देश का गौरव’, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान पर केन्द्रित झांकी प्रस्तुत की गई। सिटी माॅण्टेसरी स्कूल द्वारा ‘एक कर दे हृदय अपने सेवकों के हे प्रभु’ विषयक झांकी प्रस्तुत की गई। इसी प्रकार ऊर्जा विभाग द्वारा ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ शीर्षक से झांकी प्रस्तुत की गई। उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी द्वारा ‘पंजाबी सभ्याचार भारतीय गौरव’ विषयक झांकी प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर आपदा प्रबन्धन में जन भागीदारी विषयक झांकी द्वारा ‘बोरवेल में गिरे बच्चे को बिना गड्ढा खोदे, वैज्ञानिक तरीके से बाहर निकालने की तकनीकों का लाइव डिमाॅन्स्टेªशन’ किया गया। पर्यटन विभाग द्वारा ‘उभरता उत्तर प्रदेश-द बेस्ट डेस्टिनेशन’ विषयक झांकी प्रस्तुत की गई, जबकि उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा ‘हमारा संकल्प ”गुणवत्ता, मितव्ययिता एवं समयबद्धता“ देश के निर्माण एवं प्रगति के लिए निरन्तर अग्रसर’ विषयक झांकी प्रस्तुत की गई।

इसी प्रकार लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा ‘हर कदम विकास की ओर’ शीर्षक से झांकी प्रस्तुत की गई, जबकि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा ‘बागवानी अपनाएंगे-प्रदेश समृद्ध बनाएंगे’ विषयक झांकी प्रस्तुत की गई। राज्य के परिवहन विभाग द्वारा ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ शीर्षक से झांकी प्रस्तुत की गई।