श्रेणियाँ: लखनऊ

सपा में चल रहा है मंथन का दौर

नई दिल्ली। लाख दावों के बावजूद उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी कुनबे में पारिवारिक कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लखनऊ में तीन अलग-अलग जगहों पर बैठक और मंथन का दौर चला। प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव राज्य कार्यकारिणी की बैठक ले रहे हैं। दूसरी बैठक मुलायम सिंह के आवास पर चल रही है, जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता किरणमय नंदा, बेनी प्रसाद वर्मा, रेवती रमण सिंह और नरेश अग्रवाल शामिल हुए। वहीं, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने करीबियों के साथ अपने घर पर एक बैठक की।
मुलायम की एसपी नेताओं संग अहम बैठक

समाजवादी पार्टी सुुप्रीमो मुलायम सिंह ने अपने सरकारी आवास पर पार्टी के बड़े नेताओं की अहम बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव, बेनी प्रसाद वर्मा, नरेश अग्रवाल, माता प्रसाद, रेवती रमण और किरनमय नंदा सरीके नेता शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पार्टी के नेताओं को एकजुट रखने की कवायद पर चर्चा हुई। साथ ही बैठक में नेताओं ने सपा एमएलसी उदयवीर के पोस्ट पर कड़ा ऐतराज जताया। बता दें कि उदयवीर ने पूरे मामले में अखिलेश की सौतेली मां साधना का नाम घसीट लिया था। उदयवीर का कहना था कि शिवपाल साधना का राजनीतिक चेहरा हैं और अखिलेश के खिलाफ साजिश रची जा रही हैं।

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शिवपाल यादव ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकारी आवास पर कार्यकारणी बैठक बुलाई। बैठक में उनके करीबी लोगों के शामिल होने की खबर आई। सीएम अखिलेश को भी इस बैठक में शामिल होने के आमंत्रित किया गया था, हालांकि वह इस बैठक में शामिल नहीं हुए। इससे पहले शुक्रवार को भी अखिलेश, शिवपाल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। इस दौरान शिवपाल समर्थकों ने पार्टी दफ्तर के बाहर शक्ति प्रदर्शन किया। शिवपाल के समर्थकों के हाथों में मौजूद पोस्टरों में शिवपाल यादव को क्रांति नायक बताया गया।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुलायम-शिवपाल यादव के करीबी और कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति से मिलने से इनकार कर दिया। मंत्री गायत्री प्रजापति, अखिलेश के सरकारी पता 5 कालीदास मार्ग पर मिलने गए थे। इससे पहले अखिलेश ने अपने सरकारी आवास पर सपा के 'युवजन सभा' के नेताओं से मुलाकात की। माना जा रहा है अखिलेश ने यह बैठक अपनी विकास रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर बुलाई थी। बता दें कि कुछ दिन पहले अखिलेश ने मुलायम को चिट्ठी लिखकर 3 नवंबर से विकास रथ यात्रा निकालने की जानकारी दी थी। इस दौरान मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जमावड़ा भी लगा रहा।

Share

हाल की खबर

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024