श्रेणियाँ: विविध

स्टाइल इंक विद आलिम हाकिम सीज़न 2 बीस अक्टूबर से

नई दिल्ली: स्टाइल इंक विद आलिम हाकिम के एकदम नए सीजन में सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम के साथ बॉलीवुड की दुनिया में पूरी तरह प्रवेश के लिए तैयार हो जाइए। आज के सबसे चहेते फिल्मी सितारों को दर्शाने वाली इस श्रृंखला के जरिए आप अपने पसंदीदा सितारों के अनजाने पहलुओं से रू-ब-रू हो पाएंगे।

स्टाइल इंक विद आलिम हाकिम की शुरुआत 20 अक्तूबर को होगी और इसका प्रसारण हर गुरुवार से शुक्रवार रात्रि 10 बजे होगा। आप इसके पुनः प्रसारण को शनिवार से रविवार सांय 6 बजे टीएलसी और एचडी वर्ल्ड पर देख सकते हैं।

इस बहुचर्चित श्रृंखला के दूसरे सीजन मेंलोगों के दिलों की धड़कन रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आदित्य रॉय कपूर, आयुष्मान खुराना, टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ सदाबहार अभिनेता संजय दत्त को भी दिखाया जाएगा। दर्शक आलिम को उनके पसंदीदा सितारों को फिल्मों, फोटो शूट्स और एड फिल्मों के लिए उनका रंग-रूप बदलते हुए देखेंगे और साथ ही इन सितारों के बॉलीवुड के जाने-माने स्टाइलिस्ट के साथ संबंधों को भी दर्शाया जाएगा।
इस सीरीज को लॉंच करते हुए, राजीव बख्शी, वाइस प्रेसिडेंट -फीमेल एंड फैमिली एंटरटेनमेंट प्रोडक्ट्स -साउथ एशिया, डिस्कवरी नेटवर्क्स एशिया-पेसेफिक ने कहा, ‘सोशल मीडिया में इस सीरीज को मिली अच्छी प्रतिक्रिया से हम बेहद उत्साहित हैं। आज बॉलीवुड में आलिम सबसे पसंदीदा स्टाइलिस्ट हैं और दर्शकों को ग्रूमिंग और स्टाइलिंग में नवीनतम ट्रेंड को देखने का अवसर मिलेगा। स्टाइल एक नया चर्चा का विषय है और कोई भी इसे मामले में बॉलीवुड अभिनेताओं से बेहतर नहीं है। इस टेलीविजन शो को जरूर देखना चाहिए’।

सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम का कहना है कि ‘भारत में स्टाइलिंग और ग्रूमिंग की ओर एक सकारात्मक रुझान को देखना सुखद अनुभव है। मैं टीएलसी के साथ स्टाइल इंक के दूसरे सीजन पर काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। प्रशंसकों को बॉलीवुड के सबसे युवा और सबसे स्टाइलिश सितारों को देखने और उनके स्टाइल मंत्रों को जानने का मौका मिलेगा’ ।

आलिम के जादुई स्पर्श के बारे में बात करते हुए रणवीर सिंह कहते हैं, ‘आलिम के कारण ही इंडस्ट्री में कुछ सबसे अलग हेयरस्टाइल्स प्रचलन में हैं। वे समय से आगे चलते हैं और यदि उनका बस चले तो वे आपको दूसरे ग्रह की हेयरस्टाइल भी दे सकते हैं।”

आलिम के बारे में बात करते हुए अर्जुन कपूर कहते हैं, ‘जब बात बालों और स्टाइलिंग की हो तो आखिरी फैसला आलिम का ही होता है। जब वे आपके हेयरस्टाइल को ठीक बता दें तब समझिए कि आपके बालों को निर्वाण मिल गया’।

कुछ इसी तरह की भावनाएं व्यक्त करते हुए वरुण धवन कहते हैं, ‘हेयर स्टाइल के मामले में आलिम से बेहतर कोई नहीं। जब वे आस-पास होते हैं, मुझे अपने बालों के लुक के लिए कोई चिंता नहीं होती। मैं जानता हूं कि वे मुझे अच्छा दिखने में मदद करेंगे।’

आलिम के साथ अपने संबंध के बारे में बात करते हुए संजय दत्त कहते हैं, ‘आलिम मेरे छोटे भाई जैसा है। मैं उसे तब से जानता हूं जब उसके अब्बा मेरे पिता के बालों को स्टाइल किया करते थे। जब वो पास होता है मुझे इस बात का इत्मीनान होता है कि मेरे बालों की देखभाल हो रही है। इस एक चीज की चिंता तो खत्म हो जाती है।’
आयुष्मान खुराना कहते हैं ‘मेरे इंडस्ट्री में प्रवेश से पहले ही आलिम भाई ने पहली बार मेरे बालों की कटिंग की। उनसे हेयरकट करवाना एक तरह से हर स्टार के लिए जरूरी अनुष्ठान हो गया है’।

टाइगर श्रॉफ कहते हैं ‘सभी बड़े सितारे आलिम के शो पर आ चुके हैं। मुझे ये जानकर खुशी है कि मैं उन खास लोगों में शामिल हो रहा हूं।
आदित्य रॉय कपूर कहते हैं ‘मैं जानता हूं कि मेरा लुक तब पूरा होता है जब आलिम कहते हैं कि ‘सेक्सी लग रहा है’। बस फिर उसके बाद पलट कर नहीं देखता’।

अपनी ताजातरीन टेक्नीक और अलग रुचियों के लिए प्रसिद्ध आलिम ने देश की हेयरस्टाइलिंग इंडस्ट्री में महत्पूर्ण योगदान दिया है। उनके खास कौशल, प्रतिभा और आधुनिकता के कारण उन्हें इस क्षेत्र में काफी पहचान मिली है।

Share

हाल की खबर

मनरेगा योजना अब बनी वीबी जी राम जी योजना

केंद्र की मोदी सरकार मनरेगा यानी महात्मा गांधी नेशनल रूरल इम्पलाएयमेंट गारंटी एक्ट या योजना…

दिसम्बर 15, 2025

उमर अब्दुल्ला ने कहा, वोट चोरी राहुल गाँधी का मुद्दा है

कांग्रेस पार्टी ने 14 दिसंबर 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली…

दिसम्बर 15, 2025

संचार साथी : साइबर सुरक्षा या साइबर निगरानी?

(आलेख : प्रबीर पुरकायस्थ) मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं, प्राइवेसी समूहों और मोबाइल फोन बनाने वालों के…

दिसम्बर 15, 2025

एचडीएफसी बैंक ने 4000 से ज़्यादा ‘साइबर फ्रॉड जागरूकता वर्कशॉप’ आयोजित किये

मुंबईभारत के प्रमुख प्राइवेट सेक्टर के बैंक, एचडीएफसी बैंक ने डिजिटल बैंकिंग जागरूकता अभियान के…

दिसम्बर 15, 2025

दुनिया में वही क़ौम तरक़्क़ी करती है जिसकी नौजवान नस्ल शिक्षित हो: मौलाना अरशद मदनी

नई दिल्ली: जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने जमीयत उलमा-ए-हिंद के केंद्रीय कार्यालय…

दिसम्बर 15, 2025

महात्मा अब बापू बने, जिनके रूप अनेक!

(आलेख : संजय पराते) इस देश में महात्मा केवल एक है -- महात्मा गांधी, रघुपति…

दिसम्बर 14, 2025