श्रेणियाँ: राजनीति

यूपी में दलितों को छोड़ पिछड़ों को पकड़ेगी भाजपा

नई दिल्‍ली। यूपी में आसन्न विधानसभा चुनाव में वोटों के मामले में भाजपा की रणनीति अब बिल्‍कुल साफ हो चुकी है। पार्टी दलितों का मुद्दा पीछे छोड़ अपना नया दांव पिछड़ों पर खेलने जा रही है। अक्‍टूबर से पार्टी पिछड़ा वर्ग सम्‍मेलन आयोजित करने जा रही है। दो विधानसभाओं पर एक सम्‍मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्‍मेलनों की रूपरेखा भी तैयार हो चुकी है। लखनऊ में पार्टी अध्‍यक्ष ने इस रणनीति की नींव रखी थी।

यूपी में चुनाव की रणनीति बना रही भाजपा सूबे के पिछड़ों पर एक बड़ा दांव खेलने जा रही है। 15 अक्‍टूबर से पार्टी प्रदेशभर में पिछड़ा वर्ग सम्‍मेलन आयोजित करने जा रही है। यह सम्‍मेलन पूरे प्रदेश में हर दो विधानसभा पर होंगे। इस लिहाज से करीब प्रदेश में 200 से अधिक सममेलन आयोजित किए जाएंगे। सम्‍मेलन का प्रभारी प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया को बनाया गया है। हर सम्‍मेलन में करीब पांच हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्‍य रखा गया है। सम्‍मेलन 30 नवम्‍बर तक आयोजित किए जाएंगे। सूत्रों की मानें तो सम्‍मेलन के दौरान भाजपा अपनी पूरी पिछड़ा वर्ग की फौज को उतार सकती है।

वहीं चर्चा यह भी है कि पिछड़ों को लुभाने के लिए सम्‍मेलन के दौरान पार्टी अपने प्रदेश स्‍तर और केन्‍द्रीय स्‍तर के नेताओं को भी उतारेगी। प्रदेश और केन्‍द्रीय स्‍तर पर ऐसे नेताओं की सूची तैयार करने का काम चल रहा है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि अक्‍तूबर की शुरूआत में यह सूची घोषित हो सकती है। जानकारों का कहना है कि सम्‍मेलन में पिछड़ों के बीच पार्टी अपने वो काम रखेगी जो उसने पिछड़ों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए किए हैं। वहीं जानकारों की मानें तो पार्टी अब दलित वाले एजेंडे से पीछे हट चुकी है।

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024