श्रेणियाँ: खेल

अश्विन ने वकार यूनुस, लिली को पछाड़ा

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में टेस्ट मैचों में ऑफ स्पिनर के रूप में टीम इंडिया में जगह बनाने वाले रविचंद्रन अश्विन धीरे-धीरे ऑलराउंडर के रूप में स्थापित होते जा रहे हैं. इस बीच उनके नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हो रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में अश्विन ने एक नया भारतीय और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इस रिकॉर्ड के लिए उन्हें कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में 3 विकेट चाहिए थे, जो उन्होंने आसानी से हासिल कर लिए. अब वह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली और पाकिस्तान के वकार यूनुस को पीछे छोड़कर वर्ल्ड नंबर दो बन गए हैं. उनसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर क्लेरी गिमेट हैं. इतना ही नहीं वह हरभजन सिंह को पीछे छोड़ते हुए भारतीय गेंदबाजों में नंबर वन पर आ गए.

वैसे तो अश्विन शानदार फॉर्म में हैं और गेंद-बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन हम बात गेंदबाजी के रिकॉर्ड की कर रहे हैं. अब उन्होंने टेस्ट मैचों में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने के मामले में धुरविरोधी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनुस को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं वह ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली से भी आगे निकल गए. हालांकि वह वर्ल्ड नंबर वन नहीं बन पाए, क्योंकि उन्होंने एक मैच ज्यादा खेल लिया है.

सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर क्लेरी गिमेट वर्ल्ड नंबर वन हैं. गिमेट ने 36 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. कानपुर टेस्ट से पहले अश्विन 200 विकेट से 7 विकेट दूर थे, लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के 500वें टेस्ट मैच में 7 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बना दिया और दूसरे नंबर पर काबिज हो गए. अब उनके नाम 37वें टेस्ट में 200 विकेट हो गए हैं.

इस समय तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से पाकिस्तान के वकार यूनुस और ऑस्ट्रेलिया के तूफानी तेज गेंदबाज रहे डेनिस लिली हैं. इन दोनों ने 38 मैचों में 200 विकेट लेने का कारनामा किया था. भारतीय गेंदबाजों की बात करें, तो सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामले में अब अश्विन के बाद हरभजन सिंह दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 46 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. अश्विन ने उनसे 9 मैच कम खेले हैं. वह 200 विकेट लेने वाले नौंवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

भारतीय गेंदबाजी में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी 18 टेस्ट मैचों में अश्विन के ही नाम है. वर्ष 2016 में टीम इंडिया ने अब तक पांच टेस्‍ट मैच खेले हैं और अश्विन ने गेंद और बल्‍ले, दोनों से इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया है. उन्‍होंने इस वर्ष पांच मैचों में 55.00 के औसत से 275 रन बनाए, जिसमें दो सैकड़े शामिल हैं. यही नहीं, गेंदबाजी में विपक्षी बल्‍लेबाजों के लिए मुसीबत साबित होते हुए उन्‍होंने 24 (कानपुर टेस्ट शामिल) विकेट लिए हैं. इस दौरान वे दो बार पांच या इससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं.

Share

हाल की खबर

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024