लखनऊ: कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में तब एक और झटका लगा, जब बहराइच से उसके विधायक मुकेश श्रीवास्‍तव ने पार्टी का दामन छोड़ कर समाजवादी पार्टी की साइकिल की सवारी कर ली। कुछ समय पहले हुए राज्‍यसभा और विधान परिषद के चुनाव में क्रास वोटिंग करने वाले कांग्रेस के कई विधायक पहले ही दूसरे दलों में जा चुके हैं।

कांग्रेस विधायक मुकेश श्रीवास्तव गुरुवार को सीएम के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर सपा में शामिल होने के लिए पहुंचे। मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में वह सपा में अपने कई समर्थकों के साथ शामिल हुए।

इस मौके पर पत्रकारों ने मुकेश श्रीवास्‍तव के एनएचआरएम घोटाले में शामिल होने से सम्‍बंधि‍त सवाल उठाया तो सपा सरकार के वरिष्‍ठ कैबिनेट मंत्री आजम खां ने उनका बचाव किया। आजम खां ने कहा कि उन पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं और वह भी जेल गए हैं। इससे कोई आरोपी नहीं हो जाता है।