व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा, अधिकारियों को दिए गए दिशा निर्देश

लखनऊ: हज-2016 के लिये आज यहाँ मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में की जा रही तैयारियों की गहन समीक्षा के दौरान पुलिस एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने व्यवस्थाओं से जुड़े अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में त्रुटिहीन व्यवस्थाओं की आवश्यकता पर बल दिया गया। हज हाउस के अंदर व बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी ताकि सुरक्षा व्यवस्था एवं हज हाउस के बाहर यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये रखा जा सके।
बैठक में हज हाउस में पेय जल, साफ-सफाई, अबाध विद्युत आपूर्ति जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी और उन्हें बेहतर बनाये रखने के निर्देश दिये गये।
लखनऊ इम्बार्केशन से हज उड़ानों का सिलसिला आगामी 10 अगस्त से शुरू होकर आगामी 21 अगस्त तक जारी रहेगा। रोजाना तीन उड़ानें हज यात्रियों को लेकर मदीना रवाना होंगी। कल से ही हज हाउस में हज यात्रियों की आमद शुरू हो जायेगी। इस दौरान हज हाउस में दो-ढ़ाई हज़ार लोग मौजूद रहेंगे।
आज ही हज हाउस में विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।