नई दिल्‍ली: असम के कोकराझार शहर में संदिग्‍ध उग्रवादियों द्वारा एक व्‍यस्‍त बाजार में की गई फायरिंग में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं, जबकि कई अन्‍य घायल हुए हैं.
गोलीबारी की यह घटना एक साप्‍ताहिक बाजार में हुई. बताया जा रहा है कि एक उग्रवादी द्वारा ग्रेनेड भी फेंका गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षा बलों ने एक उग्रवादी को मार गिराया है.
मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को इस घटना के बारे में जानकारी दी है. गृह राज्‍य मंत्री किरेन रिजीजू का कहना है कि हालात का जायजा लिया जा रहा है.
राज्‍य के डीजीपी मुकेश सहाय ने कहा है कि 'करीब 3 से 4 आतंकवादियों ने मार्किट में हमला किया. उन्‍होंने ग्रेनेड भी फेंके.'