श्रेणियाँ: खेल

प्रो बॉक्सिंग में विजेंद्र की लगातार आठवीं जीत

केरी होप को हराकर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियनशिप जीती

नई दिल्‍ली: विजेंदर सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के केरी होप को हराकर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियनशिप जीत ली है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 274 के मुकाबले 296 अंकों से हराया। 30 साल के विजेंदर ने 10 राउंड के फ़ाइट के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को बढ़त लेने का मौक़ा नहीं दिया।
दूसरी ओर 34 साल के होप भी कुछ कम नहीं दिखे। लंबे मुकाबले को देखते हुए दोनों बॉक्सरों ने एक-दूसरे पर कम अटैक किए, लेकिन दूसरे राउंड में विजेंदर ने कुछ अच्छे पंच मारे। तीसरे और चौथे राउंड में होप फ़ुर्तीले नजर आए, लेकिन विजेंदर के पंच से वो नहीं बच सके। कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 के बाद पहली बार दिल्ली में घरेलू फ़ैन्स के सामने लड़ रहे विजेंदर और होप के बीच पांचवें राउंड में कड़ा मुक़ाबला हुआ, लेकिन छठे राउंड में विजेंदर हावी रहे।
सातवें और आठवें राउंड में दोनों मुक्केबाज थके हुए नज़र आए, लेकिन एक-दूसरे पर अटैक करते रहे। दर्शकों से भरे स्टेडियम में नौवें राउंड में होप ने डिफ़ेंस पर ज़्यादा ध्यान दिया तो आख़िरी राउंड में विजेंदर का पंच जारी रहा।
आख़िरी बाज़ी विजेंदर के हाथ रही और उन्होंने होप के सपने को धाराशायी कर दिया। जजों ने एकमत से विजेंदर को विजेता घोषित किया और इसके साथ ही विजेंदर ने WBO एशिया पैसिफिक सुपर मिडिल वेट खिताब अपने नाम कर लिया।
विजेंदर सिंह के WBO एशिया पैसिफिक सुपर मिडिल वेट टाइटल चैंपियनशिप मैच देखने के लिए हस्तियों की फौज मौजूद थी। दिल्ली के त्यागराग स्पोर्ट्स कॉम्पैलेक्स में क्रिकेटर सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, सरनदीप सिंह और युवराज सिंह के साथ बीसीसीई से राजीव शुक्ला दिखे, तो मैरीकॉम भी अपने साथी खिलाड़ी की हौसला अफज़ाई के लिए आईं। इतना ही नहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी फ़ाइट देखने पहुंचे। एनडीए सरकार में खेल मंत्री विजय गोयल भी मौजूद थे।
स्पोर्ट्स स्टार्स के साथ-साथ टीवी और फ़िल्म की दुनिया के सितारे भी दिखे। नेहा धूपिया, रणविजय सिंह के साथ रणदीप हुड्डा भी ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर का साथ देने आए। मैच से पहले कई जूनियर बॉक्सरों के फ़ाइट हुए लेकिन असल मुक़ाबले शुरू होते ही दर्शकों का जोश चरम पर दिखा।
20 अक्टूबर, 2015 को पहली बार प्रो-बॉक्सिंग में कदम रखते ही विजेंदर टेक्निकल नॉक आउट के आधार पर बिटिश बॉक्सर सोनी वाइटिंग को हराने में कामयाब रहे। दूसरी बार डब्लिन में विजेंदर ने दूसरे ब्रिटिश बॉक्सर डीन गिलेन को पहले ही राउंड में हरा दिया। तीसरे मुक़ाबले में उन्होने बुल्गारिया के सामेट यूसिनोव को शिकस्त दी। चौथे मैच में हंगरी के एंलेक्जेंडर होवार्थ को तीसरे राउंड में घूल चटाया। पांचवें मुक़ाबले में उन्होंने फ्रांस के माटिओज़ रॉयर को हराया तो मई में विजेंदर ने पोलैंड के एंडरेड़ सोल्ड्रा को टेक्निकल नॉक आउट में मात दी।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024