श्रेणियाँ: देश

कश्मीर हिंसा: अब तक राज्य में 23 की मौत

राजनाथ ने सोनिया और उमर से की बातचीत

नई दिल्ली : कश्मीर में जारी संकट के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से संपर्क किया और वहां के हालात पर चर्चा की। सोनिया गांधी और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में गृह मंत्री ने उनके साथ कश्मीर घाटी में शांति कायम करने और हालात को सामान्य बनाने के प्रयासों को लेकर चर्चा की। कश्मीर घाटी में शुक्रवार को आतंकवादी नेता बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं । सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
जम्मू कश्मीर में वर्ष 2009 और 2015 के बीच क्रमश: शासन करने वाली कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं के साथ गृह मंत्री की बातचीत के बारे में समझा जाता है कि यह केंद्र सरकार का विपक्ष को विश्वास में लेने वाला कदम है। सोनिया गांधी ने आज एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में कोई समझौता नहीं हो सकता । हालांकि उन्होंने संघर्षों में लोगों की जान जाने पर भी क्षोभ जताया।
उमर ने कल कहा था कि उनकी पार्टी कश्मीर में शांति बनाए रखने में सहयोग करने को तैयार है लेकिन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को इसकी कमान संभालनी चाहिए। राजनाथ सिंह कश्मीर के हालात को लेकर अन्य विपक्षी नेताओं से भी बात कर रहे हैं । सूत्रों ने यह जानकारी दी। गृह मंत्री कम से कम दो बार मुख्यमंत्री महबूबा से बात कर चुके हैं और उन्हें हिंसक प्रदर्शनों से निपटने के लिए सभी प्रकार की केंद्रीय सहायता का आश्वासन दे चुके हैं । इन संघर्ष में अभी तक 23 लोगों की जान गयी है ।
इस बीच, गृह मंत्री ने दूसरी बार कश्मीर के हालात की समीक्षा की और अधिकारियों को राज्य में हालात को सामान्य बनाने के लिए जरूरी कार्रवाई करने को कहा। वानी की मौत के बाद घाटी में कर्फ्यू जैसे हालात और अलगाववादियों द्वारा समर्थित हड़ताल के कारण सामान्य जनजीवन पिछले तीन दिन से प्रभावित है । शनिवार से घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद हैं । प्रशासन ने प्रदर्शनों को काबू में रखने के लिए शहर तथा घाटी के अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की मौजूदगी को मजबूत किया है । अधिकारियों ने बताया कि संपत्ति या जानमाल के और नुकसान को रोकने के लिए प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है ।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024