श्रेणियाँ: देश

मध्य प्रदेश में भारी बारिश से अबतक 15 लोगों की मौत

भोपाल। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है। यहां हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अब तक प्रदेश में 15 लोगों की मौत हो गई है। जबकि हजारों लोग बेघर हो गए हैं। राजगढ़, हरदा, शाजापुर, सिहोर और होशंगाबाद में बारिश का पानी कहर बरपा रहा है। यहां भारी बारिश के चलते कई इलाकों का संपर्क राजधानी समेत अन्य जिलों से टूट गया है। पार्वती नदी, घोडा पछाड़, बेतवा, सिंध समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मधुसूदनगढ़ में पार्वती नदी में आए उफान के चलते बनियाटोडी गांव टापू बन गया है। साथ ही आसपास के 50 गांवों में पानी भरना शुरू हो गया है। मौजूद हालात को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है और कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया गया है।
राज्य की डिजास्टर मैनेजमेंट टीमें और होमगार्ड ने अब तक बाढ़ से प्रभावित 20 हजार लोगों को राहत शिविर तक पहुंचाया है। जिसमें अकेले एक हजार लोग राजधानी भोपाल के हैं। पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते राज्य में रेल सेवा भी प्रभावित हुई है। भोपाल के हबीबगंज, इटारसी, जबलपुर, सागर और बीना रेल की पटरियां पानी में डूबी हुई है। जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है। आने वाले दिनों में बाढ़ से राज्य में हालात और खराब होने की आशंका है। हालात की गंभीरता को देखते हुए केंद्र से भी आर्थिक मदद की मांग की गई है।
मध्य प्रदेश में भारी बारिश से 15 लोगों की मौत, 50 गांवों में पानी भरना शुरू मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है। यहां हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अब तक प्रदेश में 15 लोगों की मौत हो गई है। जबकि हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
मध्यप्रदेश के लिए अगले 24 घंटे बेहद मुश्किल भरे है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक में मौजूदा हालात की समीक्षा की है। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने बारिश और बाढ की स्थिति पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की और पिछले 3-4 दिनों से हो रही बारिश और मौजूदा हालात की जानकारी दी। शिवराज ने गृहमंत्री को बताया कि भारी बारिश के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं और प्रभावित इलाकों में लोगों के पुनर्वास का काम जारी है।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024