श्रेणियाँ: उत्तर प्रदेश

यूपी को नम्बर वन बनने में सपा सरकार बाधा : अमित शाह

मऊ: 2017 में उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (भासपा) मिलकर लड़ेंगे। शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने इसका एलान किया।
अमित शाह ने दावा किया कि इन दोनों दलों का मेल पूर्वांचल में सपा-बसपा का पूरी तरह खात्मा कर देगा। मऊ के रेलवे मैदान में भासपा की ओर से आयोजित 'अति पिछड़ा-अति दलित भागीदारी जागरूकता महापंचायत'में अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।
पूर्वांचल की राजनीति के मद्देनजर इस गठबंधन को बेहद अहम माना जा रहा है। इससे पहले भाजपा अपना दल से भी गठबंधन की घोषणा कर चुकी है। पिछले हफ्ते ही अपना दल की अनुप्रिया पटेल को केन्द्र में मंत्री भी बनाया गया है।
अमित शाह ने अखिलेश सरकार पर प्रदेश का विकास बाधित करने का आरोप लगाया। कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछली सरकार की तुलना में यूपी को एक लाख करोड़ रुपये अधिक धन दिये लेकिन उसका लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है। पूरे देश में दौड़ रहा विकास का रथ यूपी में आकर ठहर गया है। सपा सरकार विकास होने देना नहीं चाहती। भासपा के साथ मिलकर भाजपा विकास के इस रथ को पूर्वांचल तक लेकर आयेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा पर हमला करते हुए चुटकी भी ली। कहा कि प्रदेश में साढ़े तीन मुख्यमंत्री सत्ता चला रहे हैं। बकायदा नाम भी गिनाये। बोले, पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, दूसरे मुलायम सिंह यादव, तीसरे शिवपाल व रामगोपाल यादव तथा आधे आजम खां। कहा कि पता ही नहीं चल रहा कि सरकार का केन्द्र कौन है?
अमित शाह ने अपना भाषण पूर्वांचल पर केन्द्रित रखा। कहा कि पूर्वांचल के युवाओं के पसीने से पूरा देश समृद्ध हुआ है। लेकिन यहां का युवा अपने बूढ़े मां-बाप व पत्नी के पास नहीं रह सकता। रोजगार के लिए उसे पलायन करना पड़ता है। भाजपा-भासपा की सरकार पूर्वांचल के युवाओं को यहीं पर रोजगार उपलब्ध करायेगी।
अमित शाह ने भीड़ की नब्ज टटोलते हुए अति पिछड़ों पर चुनावी निशाना साधा। कहा कि यूपी सरकार नौकरी देते समय युवाओं की जाति पूछती है। यदि उस जाति विशेष के नहीं हैं तो आपको नौकरी नहीं मिलने वाली। बोले, अति पिछड़ों को रोजगार चाहिए तो भाजपा-भासपा गठबंधन की सरकार बनानी होगी।
अमित शाह ने बसपा पर भी हमला बोला। बसपा सुप्रीमो मायावती को नोट छापने की मशीन करार देते हुए कहा कि वह सपा को सत्ता में आने से नहीं रोक सकतीं। प्रदेश के विकास में सपा-बसपा को राहु-केतु करार देते हुए हाथी-साइकिल मुक्त बनाने के लिए भाजपा-भासपा गठबंधन को जिताने की अपील की।

Share

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024