श्रेणियाँ: दुनिया

डलास में हिंसक विरोध प्रदर्शन, 5 पुलिसवालों की मौत

तीन संदिग्ध गिरफ्तार, एक संदिग्ध ने खुद को गोली से उड़ाया

डलास: अमेरिका के डलास में विरोध प्रदर्शन के दौरान दो स्नाइपरों ने पुलिसवालों पर गोलियां चलाई जिसमें मारे पांच अफसर गए और सात घायल हो गए हैं। तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें एक महिला भी है। वहीं एक संदिग्ध के खुद को गोली मार लेने की रिपोर्ट आई है। इससे पहले इस संदिग्ध ने मध्यस्थता करने वाले को चेतावनी दी थी कि टेक्सास में चारों तरफ 'बम' बिछे हैं। गराज में छिपे इस संदिग्ध और पुलिस के बीच काफी देर से संघर्ष जारी था लेकिन अब उसके खुद को गोली मारे जाने की रिपोर्ट आ रही है।
इससे पहले पुलिस प्रमुख ने जानकारी दी थी कि 'जिस संदिग्ध से हम बातचीत कर रहे हैं वह पिछले 45 मिनट से गोलियां बरसा रहा है और उसने हमारे मध्यस्थता करने वाले आदमी से कहा है कि अंत जल्द ही आने वाला है और वह हमें से कई और लोगों को मारने वाला है यानि कानून के लोगों को। और यह भी की गराज और बाहर इलाके में चारों तरफ बम बिछे हुए हैं।' इसके आगे पुलिस ने कहा था कि 'इसलिए हम बहुत ही सावधानी से रणनीति तैयार कर रहे हैं ताकि डलास के नागरिकों को नुकसान न पहुंचे और हम आगे बात कर पाएं।'
बताया जा रहा है कि घायल अफसरों में से तीन की हालत बहुत गंभीर है। स्नाइपरों ने किसी 'ऊंची जगह' से गोली चलाई है और यह उस प्रदर्शन के दौरान हुआ जो पुलिस की हालिया जानलेवा कार्यवाही के विरोध में किया जा रहा था। गुरुवार रात 8 बजकर 45 मिनट पर गोलियां चलनी शुरू हुई। लाइव टीवी वीडियो में देखा गया कि किस तरह प्रदर्शनकारी सड़क पर मार्च करते हुए आगे बढ़ रहे थे तब अचानक गोलियों की आवाज़ें आने लगी और लोग भागने लगे।
पुलिस ने इस मामले से जुड़े तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें से एक महिला है। इससे पहले डलास पुलिस विभाग ने एक संदिग्ध की तस्वीर ट्विटर पर शेयर भी की थी –
बाद में पुलिस ने जानकारी दी कि जिस व्यक्ति की तस्वीर ट्वीट की गई थी, वह खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंच गया है। हालांकि गिरफ्तार संदिग्ध के भाई का कहना है कि उसके भाई का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।
गौरतलब है कि बुधवार को सेंट पॉल में हुई एक घटना में फिलांडो कैस्टिल नाम के एक व्यक्ति की पुलिस की गोलियों से मौत हो गई। फिलांडो कैस्टिल नाम का यह शख्स कार में एक महिला और बच्चे के साथ था जब पुलिस ने उस पर गोलियां चलाई। इससे जुड़ा एक फेसबुक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसे देखने के बाद इसे एक नस्लीय घटना बताया गया और इसी के विरोध में डलास में यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था। यही नहीं मंगलवार को लुइज़ियाना के बैटन रूज़ शहर में एक अन्य काले व्यक्ति आल्टन स्टर्लिंग की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई थी। डलास में हो रहा प्रदर्शन पुलिस की इसी नस्ल भेदी कार्यावाही के खिलाफ था।

Share

हाल की खबर

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024

चौथी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 8245 करोड़ रुपये पहुंचा

लखनऊसार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2024…

मई 9, 2024

मोदी-शाह के कहने पर मायावती ने बसपा को भाजपा की बी-टीम में बदल दिया

अरुण श्रीवास्तव द्वारा(मूल अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद: एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इंडिया पीपुल्स…

मई 9, 2024