नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट में आज विस्तार हो गया और 19 मंत्रियों ने शपथ ली। लेकिन नाराज शिवसेना इससे दूर रही। शिवसेना से सांसद को मंत्री बनाया जाना था, लेकिन पार्टी ने नाराजगी जताते हुए शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया। शिवसेना ने इसे बीजेपी का मंत्रीमंडल विस्तार बताया।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि ये NDA का नहीं भाजपा का मंत्रिमंडल विस्तार है। अठावले उनके कोटे से हैं और अनुप्रिया भी भाजपा में शामिल हो गई हैं। न अकाली से, न तेलगुदेशम से, तो ये कोई शिवसेना का अकेले का नहीं है। हम महाराष्ट्र स्वाभिमान के साथ रहते हैं, उसमे कोई समझौता नहीं। भाजपा पूर्ण बहुमत में है उसे पूरा अधिकार है।
बता दें कि शिवसेना से अनिल देसाई का नाम राज्यमंत्री के तौर पर चयनित किया गया था, लेकिन पार्टी इस बात से नाराज है कि न तो उससे सलाह ली गई और न ही दो मंत्री शामिल करने की मांग मानी गई। अनिल देसाई तो आज दिल्ली में ही मौजूद नहीं थे।