नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल बढ़ने के साथ ही सियासी हलचल और गुणा भाग शुरू हो गया है। डॉन मुख्तार अंसारी अब यूपी में साइकिल की सवारी करने की तैयारी में हैं। मुख्तार अंसारी अपनी पार्टी कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय करने जा रहे हैं। खुद समाजवादी पार्टी ने इसकी पुष्टि की है।
इसके साथ ही यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर यूपी की अखिलेश सरकार के दावों पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। एक तरफ यूपी में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी में दबंगों का विलय हो रहा है।
समाजवादी पार्टी ने पुष्टि कि है कि लखनऊ में कल एक कार्यक्रम में कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी में विलय की औपचारिक घोषणा की जाएगी। यही नहीं कल ही समाजवादी पार्टी और अजित सिंह की आरएलडी के बीच विधानसभा चुनावों में समझौते की औपचारिक घोषणा भी की जा सकती है।
वहीं बीजेपी ने इसे लेकर सपा पर हमला बोला है। बीजेपी नेता आईपी सिंह ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी माफिया-गुंडों के बिना नहीं रह सकती।