श्रेणियाँ: दुनिया

फ्लोरिडा के समलैंगिक नाइटक्लब अंधाधुंध फायरिंग, 50 मरे

मियामी: अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में भीड़भाड़ वाले एक समलैंगिक नाइटक्लब में रविवार तड़के एक अज्ञात बंदूकधारी ने गोलियां चलाईं। हमले में 50 लोगों के मारे जाने का अनुमान है और घायलों की संख्या 53 बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि ओरलैंडो के पल्स नाइट क्लब में गोलीबारी शुरू होने के चार घंटे बाद शूटर मारा गया। शूटर द्वारा गोलीबारी शुरू करने के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और आपात वाहन तैनात कर दिए गए।
एफबीआई के विशेष एजेंट रॉन हार्पर ने मीडिया से कहा, 'बदकिस्मती से नाइटक्लब में हुए हमले में मरने वालों की संख्या करीब 20 हो सकती है।' उन्होंने कहा कि घायल हुए 42 लोगों को पास के तीन अस्पतालों में ले जाया गया।
ओरलैंडो के पुलिस प्रमुख जॉन मिना ने कहा, 'यह बंधक बनाए जाने जैसी स्थिति बन गई थी। करीब पांच बजे सुबह (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह नौ बजे) अंदर मौजूद बंधकों को छुड़ाने का फैसला किया गया।'
यह साफ नहीं हुआ है कि सभी पीड़ित बंदूकधारी के हमले में मारे गए या उनमें से कुछ पुलिस के साथ हमलावर की गोलीबारी में मारे गए।
इससे पहले ओरलांडो पुलिस ने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, 'हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि यह बड़ी संख्या में लोगों को हताहत करने वाली घटना है।' उन्होंने आगे लिखा, 'क्लब के अंदर शूटर मृत है।' अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्लब के संरक्षकों में कोई हताहत हुआ या नहीं। पुलिस स्थानीय समयानुसार सात बजे ब्रीफ करेगी।
शहर में 24 घंटे के बाद ही यह दूसरी गोलीबारी घटना है। इससे पहले शुक्रवार को एक थियेटर में एक बंदूकधारी ने गोली मारकर गायिका क्रिश्टिना ग्रिमी की हत्या कर दी थी। जिस समय गोली मारी गई, गायिका ने उस समय ही अपना कार्यक्रम खत्म किया था।
रविवार तड़के की घटना के बारे में चश्मदीदों ने बताया कि तड़के दो बजे जब क्लब का समय खत्म होने जा रहा था, तब गोलीबारी हुई। शूटिंग शुरू होने के समय मौके पर मौजूद रहे क्लबर रिकार्डो नेग्रोन ने स्काई न्यूज को बताया कि कैसे बंदूकधारियों ने गोलियों से क्लब को दहला दिया।
उसने कहा, 'लोग फर्श पर लेट गए। मेरा अनुमान है कि वह छत पर गोलियां दाग रहा था क्योंकि आप लैंप के गिरे हुए शीशे देख सकते हैं।' एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'लोग घायल हुए हैं। मेरे पास पुख्ता जानकारी नहीं है कि किसी की मौत हुई है।' उन्होंने कहा, 'अधिकारी इमारत की तलाशी लेने और लोगों को बाहर निकालने के लिए जा रहे हैं।'

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024