श्रेणियाँ: लखनऊ

राम भक्त और राम वृक्ष में फ़र्क़ समझना होगा: अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष का लखनऊ में सपा सरकार पर ज़ोरदार हमला

लखनऊ। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। लखनऊ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि यूपी में 6 मुख्यमंत्री हैं। कोई आधा है तो कोई डेढ़। उन्होंने बसपा पर भी कई आरोप लगाए। राम मंदिर के मुद्दे पर शाह ने साफ किया कि रामजन्मभूमि पर मंदिर जरूर बनना चाहिए, चाहे कार्ट के तहत हो या फिर आपसी सहमति से। ये हमारा स्टैंड है।
लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह ने अखिलेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राम भक्त और अपराधियों के बीच का फर्क समझना होगा। हमारे यहां कोई रामवृक्ष नहीं है। उन्होंने कहा कि मथुरा की घटना के बाद भी सरकार के माथे पर जूं नहीं रेंग रही। इससे ज्यादा असंवेदनशील सरकार नहीं हो सकती। सरकार के संरक्षण में सपा के लोग और गुंडे जमीन कब्जे की जो परंपरा शुरू कर रहे, उसके खिलाफ हम आवाज उठाएंगे। हम ईमेल जारी कर रहे हैं। जमीन कब्जे के खिलाफ पार्टी संघर्ष करेंगे।
उन्होंने कहा कि यूपी में मालूम ही नहीं कौन सरकार चला रहा है। कोई आधा मुख्यमंत्री है तो कोई डेढ़। सब जोड़ लो तो छह मुख्यमंत्री हैं। समय आ गया है कि यहां सुशासन की व्यवस्था हो। हम चाहते हैं कि यूपी की जनता भी स्पष्ट बहुमत से बीजेपी को चुनकर सत्ता में आने का मौका दे, ताकी सारी समस्याओं का निदान हो सके।
शाह ने साध्वी प्राची के उस बयान से किनारा भी कर लिया जिसमें साध्वी ने मुस्लिम मुक्त भारत की मांग की थी। बीएसपी और सपा समेत तमाम दलों ने साध्वी के बयान की तीखी आलोचना करते हुए इसे देश तोड़ने वाला बयान करार दिया है। शाह ने कहा कि भाजपा कभी भी साध्वी प्राची के बयान से इत्तेफाक नहीं रखती।
यूपी में भाजपा की ओर से सीएम कंडिडेट के सवाल पर शाह ने कहा कि अभी बहुत समय है। अभी हम इस पर कोई बात नहीं किए हैं। शाह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी ने भारत में एक निर्णायक सरकार देने का प्रयास किया है। दस साल तक पहले भ्रष्टाचार की सरकार थी। 2 साल तक हमारे ऊपर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। अब पूरी दुनिया मानने लगी है कि 21वीं सदी भारत की सदी है।
हर 15 दिन में सरकार ने एक इनिशिएटिव लिया है। 2015 में दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था भारत बना है। 8% तक विकास दर बढ़ी है। यूपी में हम सभी योजना को नहीं पहुंचा पाए हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश की सरकार इन योजनाओं को जनता तक पहुंचने में रोड़े डालने का काम कर रही है। फसल बीमा योजना का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि यूपी सरकार किसानों का बहुत नुकसान कर देगी।
यूपी की सरकार ने ई-रजिस्टर नहीं बनाया, इसिलिये मनरेगा में लोगों को पैसा नहीं मिल पा रहा है। केंद्र सरकार की सारी योजना को अखिलेश सरकार ने रोक कर रखा है। समाजवादी पार्टी की सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। शाह ने कहा कि यादव सिंह मामले में सपा-बसपा दोनों का भ्रष्टाचार है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर बीएसपी ने भ्रष्टाचार किया तो अखिलेश ने कार्रवाई क्यों नहीं की। ये दोनों की सांठगांठ है। अमित शाह ने कहा कि हम संतुलित तौर पर गांव और शहरों का विकास कर रहे हैं। 2015 का साल भारत के लिए रिकार्ड तोड़ने वाला साल बना है।

Share

हाल की खबर

मोदी जी आपको कैसे मालूम, अडानी-अम्बानी टेम्पो में काला धन भेजते हैं, राहुल का सवाल

पीएम मोदी अंबानी-अडानी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जवाब मांग रहे थे। अब…

मई 8, 2024

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने सामाजिक क्षेत्र के स्टार्ट-अप को 19.6 करोड़ रुपये के अनुदान से मदद की

मुंबईभारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज वित्त वर्ष 2024 के…

मई 8, 2024

मेरे सामने नंगे खड़े थे डोनाल्ड ट्रंप, पोर्न स्टार का खुलासा, बिना कंडोम बनाये सम्बन्ध

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के संबंध मामले में…

मई 8, 2024

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024