नई दिल्ली:सर्बानंद सोनोवाल को असम में बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। अब वे 24 मई को सीएम पद की शपथ लेंगे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि ये बड़ा दिन है, मैं सभी का आभारी हूं, खास तौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का।
असम में तरूण गोगोई तीसरी बार सत्ता में आने में नाकाम रहे। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाकर पेश करने वाली भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगियों अगप एवं बोडो पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने 126 सदस्यीय विधानसभा की 86 सीटें जीतीं।
गौरतलब है कि सोनोवाल की गिनती पीएम के चहेतों में होती है। पीएम खुद कई मौकों पर स्वीकार कर चुके हैं कि सर्बानंद की साफ सुथरी छवि से वह प्रभावित होते हैं। असम में जीत के बाद प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल की जमकर तारीफ की थी।