पेट्रोल और डीजल के दाम में आज रात से तीन रुपए से अधिक की वृद्धि

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली के लोकसभा में बजट पेश किए हुए अभी 12 घंटे भी नहीं बीते थे कि आम आदमी को जोरदार झटका लग गया है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। तीन रुपए से अधिक की ये बढ़ी हुई दरें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी।

तेल कंपनियों की घोषणा के मुताबिक पेट्रोल 3.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल 3.09 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। इस वृद्धि के साथ ही दिल्ली में अब पेट्रोल जहां 60.49 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा वहीं डीजल 50 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगी।