श्रेणियाँ: लखनऊ

लखनऊ में दिनदहाड़े हत्या व लूट की सनसनीखेज़ वारदात

तीन लोगों की हत्या कर बदमाश एटीएम का कैश लूटकर भाग निकले

लखनऊ: डालीगंज इलाके में शुक्रवार दोपहर दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने एक निजी बैंक के एटीएम के बाहर खड़े दो गार्डों व एक कर्मचारी की हत्या करके लगभग एक करोड रुपये कैश से भरा बक्सा लूट लिया। कैश वैन के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ चल रही है, दो अन्य कर्मचारी के घायल होने की सूचना है।

राजधानी के डालीगंज क्षेत्र के व्यस्त बाजार में आज दिन में करीब एक बजे एक निजी बैंक के एटीएम में कैश डालने के लिए सुरक्षा गार्ड अरुण व अनवीश के के साथ लोडर अनिल पहुंचे। यह लोग वैन से कैश बैग लेकर एटीएम में जा ही रहे थे कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे। इन लोगों ने दोनों गार्ड पर फायरिंग की और एटीएम में चले गये। वहां पर लोडर को गोली मारने के बाद बैग छीन लिया। व्यस्त बाजार से यह तीनों बैग लेकर बाइक से भाग गये। गोली लगने से इस लोडर अनिल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों गार्ड अरुण व अवनीश ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया। 

गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर व्यापारी व स्थानीय लोग भौंचक रह गए, बाइक सवार नकाबपोश व असलहों से लैस बदमाश बिना किसी रोकटोक के कैश बॉक्स लूटकर भरे बाजार से आसानी से भाग निकले। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुटी है।

हसनगंज के चरही के पास एचडीएफसी बैंक का एटीएम है। वहां पर शुक्रवार दिन में कर्मचारी व गार्ड एटीएम मशीन में कैश डालने के लिए पहुंचे थे। उसी दौराना बाइक सवार दो बदमाश हाथों में असलहे लिए हुए वहां पहुंचे। उन लोगों ने बिना समय गवाएं तुरंत ही एटीएम के बाहर खड़े दोनों गार्डों को गोलियों से भून दिया।

बताया जाता है कि एसएमएस सिक्योरिटी कंपनी के गार्ड सीतापुर निवासी अरुण कुमार सिंह (42) व अवनीश कुमार शुक्ला (40) और गोमती नगर विराज खण्ड निवासी कस्टोडियन अनिल मिश्रा (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जाकि एटीएम में पहले से तैनात गार्ड आलोक चंद्रा को कैश डालने आए स्टाफ ने बाहर कर दिया था।

बदमाश कैश बॉक्स लूटकर बाइक पर ही असलहा लहराते हुए रामाधीन कॉलेज की ओर भाग निकले। इलाके के लोग दहशत में है। मौके पर पहुंची हसनगंज पुलिस व अन्य अधिकारियों ने तफ्तीश शुरू कर दी है। इलाके में इतनी बड़ी वारदात होने पर लोग दहशत में हैं। पूरे इलाके में दुकानें बंद हो गई हैं। घनी आबादी में इतनी बड़ी वारदात होने पर लोग खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बदमाश आसानी से वारदात करके फरार हो गए और पुलिस उन्हें पकड़ भी नहीं सकी। हालांकि पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों व सर्विलांस के जरिए बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

Share

हाल की खबर

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024