नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में दिल्ली दंगों की साजिश से जुड़ी 20 हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दिल्ली दंगों की साज़िश की चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंची। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट में लगभग 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश हुई। हालांकि अभी जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद और शारजील इमाम के खिलाफ चार्जशीट दायर नहीं हो रही है। इनका नाम सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आएगा। पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट करीब 20 हजार पेज की है।

एनडीटीवीकी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की स्पेशल सेल अपने दफ्तर से चार्जशीट से भरे बक्से लेकर 2 गाड़ियों में निकली थी। साथी में डीसीपी कुशवाहा भी मौजूद थे। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 15 आरोपियों में से एक आरोपी सफूरा जरगर बेल पर है। चार्जशीट में 745 गवाह हैं।