राजनीति

I.N.D.I.A का 20 सदस्यीय दल कल करेगा मणिपुर का दौरा

दिल्ली:
मणिपुर में 3 मई को भड़की हिंसा पिछले तीन महीने से लगातार जारी है. मुख्य रूप से राज्य के कुकी और मैतेई समुदायों के बीच जातीय संघर्ष ने राज्य में 170 से अधिक लोगों की जान ले ली है, जबकि हजारों लोग घायल हो गए हैं। वहीं, इस हिंसा में राज्य की बड़ी आबादी विस्थापित हो गई है. राज्य की चिंताजनक हालत को देखते हुए कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल संसद में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी ला चुके हैं. अब विपक्षी गठबंधन की पार्टियों ने 29 जुलाई यानी कल एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर भेजने का ऐलान किया है.

इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस सांसद डॉ. नासिर हुसैन ने कहा कि मणिपुर में पिछले 86 दिनों से हिंसा हो रही है. मणिपुर में हालात बेहद गंभीर हैं. 29 जुलाई को ऑल इंडिया अलायंस के 16 दलों के 20 सांसद मणिपुर का दौरा करेंगे. प्रतिनिधिमंडल 30 जुलाई को मणिपुर की राज्यपाल से भी मुलाकात करेगा और उन्हें मणिपुर की स्थिति से अवगत कराएगा.

दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सांसद डॉ. नासिर हुसैन ने कहा कि मणिपुर हिंसा को लेकर भारत गठबंधन का अविश्वास प्रस्ताव संसद में स्वीकार कर लिया गया है, लेकिन सरकार ने अभी तक चर्चा की तारीख तय नहीं की है. . डॉ. नासिर हुसैन ने कहा कि मोदी सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी बयान देने को तैयार नहीं हैं. आज भी खबरें आ रही हैं कि मणिपुर में हिंसा हो रही है. मणिपुर में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है.

डॉ. नासिर हुसैन ने कहा कि शुक्रवार को इंडिया अलायंस की बैठक में निर्णय लिया गया कि विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर जायेगा. 29 जुलाई की सुबह 16 पार्टियों के 20 सांसद मणिपुर का दौरा करेंगे. प्रतिनिधिमंडल के सदस्य पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों में हिंसा प्रभावित स्थानों पर राहत शिविरों का भी दौरा करेंगे, जायजा लेंगे और लोगों से बातचीत करेंगे। मणिपुर के लोगों को आश्वासन दिया जाएगा कि हम उनके साथ खड़े हैं।’ यह प्रतिनिधिमंडल 30 जुलाई की सुबह मणिपुर के राज्यपाल से भी मुलाकात करेगा. इस दौरे के बाद संसद को मणिपुर के हालात की जानकारी देने की कोशिश की जाएगी और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी.

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024