नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ के पैकेज के ऐलान पर आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। इसमें वे पूरे पैकेज का ब्योरा देंगी।

गौरतलब है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत वित्त मंत्री अलग-अलग सेक्टरों के लिए सुनिश्चित की गई राशि की घोषणा करेंगी। पीएम मोदी के ऐलान के मुताबिक, केंद्र सरकार का यह पैकेज इस बार भारत के किसानों, उत्पादकों और सर्विस सेक्टर के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और इसमें स्थानीय स्तर पर व्यवस्था के सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

दूसरी तरफ देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या में इजाफा जारी है। पिछले 24 घंटे में 3525 नए मामले आने के साथ अब भारत में संक्रमितों की संख्या 74 हजार 281 तक पहुंच चुकी है। वहीं, एक दिन में 122 लोगों की जान जाने के साथ देश में कुल मौतों का आंकड़ा भी 2415 तक पहुंच चुका है।