बीजिंग। चीन के संघाई शहर में प्रसिद्ध तटीय पर्यटक स्थल बुंड में बुधवार देर रात नए साल के आगमन में आयोजित एक उत्सव के दौरान भगदड़ मच जाने से करीब 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 42 अन्य घायल हो गए। नए साल के जश्न के उत्सव में लोगों की भारी भीड़ जमा थी तभी अचानक भगदड़ मच गयी। घायलों में अधिकतम विद्यार्थी हैं। हालांकि, अभी भगदड़ के कारणों का पता नहीं चल पाया है। टि्वटर में दिखाई गयी फोटोज में आयोजन स्थल मेंं लोगों की भारी भीड़ दिखी। कुछ फोटोज में बचाव कर्मियों को लोगों को बचाते हुए और घायलों को ले जाने के लिये एम्बुलेंस खड़ी हुई दिखाया गया है।