नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण की विकरालता बढ़ती जा रहीं है, प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बन रहा है| आज कोरोना के नए केसों की संख्या तो 17 हज़ार के करीब पहुंच गयी वहीँ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख 72 हजार के पार पहुंच गई है। अब तक देश में कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 4,72,972 हो गई है। Covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना के अभी 1,86,322 एक्टिव मामले हैं। जबकि 2,71,688 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 14,907 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 16,855 नए मामलों की पुष्टि हुई है |

वहीं, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बीते 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 15 हजार 968 मामलों की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद यहां संक्रमण का मामले बढ़क 4 लाख 56 हजार 183 हो गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां 465 लोगों की जान गई है, जिसके बाद यहां संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 14 हजार 476 हो गई है।

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख 42 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 3899 कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मरीजों की संख्या 1,42,900 हो गई है जबकि 208 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना के ऐक्टिव मरीजों की अब 62,354 रह गई है। अभी तक महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 6739 मरीजों की मौत हुई है।

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 445 नए मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 15,173 हो गई है और 591 लोग अपनी जान गंवा चुकी है। मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 187 नए मामले सामने आए. इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की संख्या 12,448 हो गयी है।

केरल: केरल में कोरोना वायरस के अब तक एक दिन में सर्वाधिक 152 मामले बुधवार को सामने आए जिन्हें मिला कर राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 3,603 हो गई।

उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं,सक्रिय मामलों की कुल संख्या 863 है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 35 है।

ओडिशा: ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 282 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5 हजार 752 हो गई है। इसमें 1 हजार 740 सक्रिय मामले हैं और 3 हजार 988 ठीक हो चुके मामले हैं।