लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज (शनिवार) को कोरोना संक्रमण के 159 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2487 तक पहुंच गई है। इसके अलावा, प्रदेश में 698 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं जबकि प्रदेश में 43 अन्य लोग संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।

यूपी के प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 159 नये मामले आये हैं। अब तक 698 लोग पूर्णतया ठीक होकर घरों को जा चुके हैं और 43 लोगों की मौत हुई है।” प्रसाद ने बताया कि कुल मामलों की संख्या 2487 है जो 64 जिलों से हैं।