टीम इंस्टेंटखबर
भारत में कोरोना वायरस विकराल रूप लेता जा रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,41,984 मामले सामने आए हैं और 285 लोगों की मृत्यु हुई है। हालांकि 40,895 लोग पिछले 24 घंटों में रिकवर भी हुए हैं। नए आंकड़ों के अनुसार, देश की पॉजिटिविटी रेट अब 9.28% तक पहुँच गयी है।

बता दें कि कोरोना के नए मामलों में होते तीव्र उछाल से देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 4,72,169 तक पहुँच गयी है। भारत में अभी तक 3,44,12,740 लोग इस बीमारी से रिकवर कर चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के अब तक कुल 3,071 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 1,203 लोग रिकवर भी हो चुके हैं।

ओमिक्रोन के राज्यवार आंकड़े देखें तो इससे सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है, जहाँ अभी तक 876 ओमिक्रोन के मामले पाए गए हैं। वहीं दूसरे नंम्बर पर दिल्ली है जहाँ ओमिक्रोन के 513 संक्रमण देखे गए हैं। कर्नाटक, दक्षिण भारत में ओमिक्रोन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है, जहाँ अभी तक ओमिक्रोन के 333 मामले दर्ज हुए हैं।