टीम इंस्टेंटखबर
कानपुर में पिछले 24 घंटों में जीका वायरस के 13 नए मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. तीन महिलाएं और 6 बच्चे संक्रमण का शिकार हुए हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 108 पहुंच गई है.

बता दें कि जीका वायरस पर लगाम कसने के लिए नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमें पोखरपुर, हरजिंदर नगर, श्याम नगर, ओम पुरवा तिवारीपुर में ज्वाइंट सर्वे और सर्विलांस का काम कर रही हैं. कोरोना की तरह ही जीका वायरस के मरीजों पर कंट्रोल रूम के जरिए नजर रखी जा रही है. जिस तरह से कानपुर में जीका वायरस के मरीज सामने आ रहे हैं. इससे आने वाले समय में और भी मरीज मिलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.