लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 121 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2766 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी एक बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 121 नए मामले सामने आए हैं । इस प्रकार संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2766 हो गई है। बुलेटिन में बताया गया कि कुल 802 लोग पूर्णतया ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल गयी है जबकि संक्रमण की वजह से 50 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

राज्य में अब भी 1914 लोग इससे संक्रमित हैं। बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण के कुल मामलों में तबलीगी जमात और उससे संबद्ध लोगों की संख्या 1152 है। बुलेटिन के मुताबिक अब तक सबसे अधिक 14 लोगों की मौत आगरा में हुई है । मेरठ और मुरादाबाद में सात-सात, कानपुर नगर में पांच, मथुरा में चार, फिरोजाबाद और गाजियाबाद में दो दो तथा कानपुर देहात, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, लखनऊ, वाराणसी, अलीगढ़ और श्रावस्ती में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है।

इससे पहले प्रमुख सचिव :चिकित्सा एवं स्वास्थ्य: अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”पूल टेस्टिंग लगातार चल रही है । कल 1397 नमूनों की जांच की गयी… कल प्रयोगशालाओं में 3328 नमूने भेजे गये और प्रयोगशालाओं ने 4021 नमूनों की जांच की ।” उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में 90, 821 टेस्ट आरटी—पीसीआर के माध्यम से किये गये । राज्य में कुल 20 प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं । पृथक-वास वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या 2024 है।