नई दिल्ली: अफ़ग़ानिस्तान में एक बार फिर एक मस्जिद पर हमला हुआ है जिसमें 12 नमाज़ी हताहत व घायल हो गए हैं। अफ़ग़ान मीडिया ने बताया है कि मंगलवार को परवान प्रांत की एक मस्जिद पर बंदूक़धारियों ने हमला कर दिया जिसके परिणाम में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। हमला परवान के ख़लाज़ई नामक गांव की मस्जिद पर हुआ। लोग मस्जिद में नमाज़ अदा कर रहे थे कि अचानक ही उन पर कुछ बंदूक़धारियों ने फ़ायरिंग शुरू कर दी।

परवान प्रांत के पुलिस प्रमुख हारून मुबारिज़ ने इस ख़बर की पुष्टि करते हुए बताया है कि हम इस हमले में सात लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर सकते हैं जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि संभव है कि इस हमले में आतंकी गुट दाइश के लोगों का हाथ हो। अभी तक किसी भी गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।