मेरठ: मेरठ में आज कोरोना संक्रमण के मामलों का नया रिकॉर्ड बना है | शहर में आज 39 लोग कोरोना से संक्रमित मिले जिसमें एक ही घर के 10 लोग शामिल हैं| इससे पहले मेरठ में एक दिन में सबसे ज़्यादा मिलने वाले मरीज़ों की संख्या 35 थी| इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज़ मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं| उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि किस तरह कोरोना को कण्ट्रोल किया जाय|

ज़्यादा सैंपल टेस्ट, ज़्यादा कोरोना केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में आज कोरोना के 39 मरीज़ मिलने की पुष्टि हुई| आज 601 सैंपल की टेस्टिंग हुई, शायद कोरोना के नए केस बढ़ने की एक वजह यह भी हो सकती है| मेरठ में कुल कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 874 हो गयी है| अबतक 547 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 262 लोगों का इलाज अभी चल रहा है|

एक परिवार के दस लोगों को कोरोना
मेरठ के सिवाया क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार 10 लोगों में आज कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई| यह सभी लोग कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये थे|

65 कोरोना पीड़ितों की मौत
शहर में एक कोरोना पीड़ित की मौत भी हुई | 85 वर्ष के यह बुज़ुर्ग अजय दयाल अस्पताल में ४ जून से भर्ती थे| मेरठ में अबतक 65 कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है | आज 452 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए जबकि 719 टेस्ट रिपोर्ट का अभी इंतज़ार है|