लखनऊ: श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से पूर्व भूमि पूजन समारोह होने के बाद अब राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने की जानकारी दी है|

चम्पत राय ने दी जानकारी
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक वीडियो के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री ने राम मंदिर भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लेकर जिस मंदिर की नींव रखी उस मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए बैंक अकाउंट नंबर साझा कर दान देने की अपील की है।

भरपूर दान की अपील
बता दें कि श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से ट्वीट में लिखा गया, ‘जय श्री राम! प्रभु श्रीराम की पावन जन्मभूमि पर उनके भव्य और दिव्य मन्दिर के निर्माण का कार्य माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा भूमिपूजन पश्चात प्रारम्भ हो गया है। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र सभी श्रीराम भक्तों का आह्वान करता है कि मन्दिर निर्माण हेतु यथाशक्ति व यथासंभव दान करें।