लखनऊ: वैक्सीनेशन पर काफी गंभीर दिख रही योगी सरकार ने आज टीकाकरण में एक दिन का ब्रेक लिया है. आज प्रदेश में टीकाकरण अभियान नहीं चला.

दरअसल योगी सरकार कल यानी गुरुवार 1 जुलाई को मेगा वैक्सीनेशन की शुरुआत करने जा रही है। जिसके लिए आज एक दिन के लिए वैक्सीनेशन को रोक दिया गया है। आज टीकाकरण के स्थान पर रूटीन इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम चलाया गया ।

इतना ही नहीं कल से शुरू होने वाले मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम में 18+ वालों का मौके पर ही पंजीकरण किया जाएगा और तत्काल टीका लगाया जाएगा। अब पहले से पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं होगी। इसी को लेकर आज सभी सेंटरों पर टीकाकरण रोकने के निर्देश दिए गए।