नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी है। दिल्ली के डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि हल्का बुखार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

एकांतवास में गए
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है। फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूं। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा।

स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव भी हुए संक्रमित
इसके अलावा, बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं। इससे पहले खुद मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोमा संक्रमित हुए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर 7.19 फीसद है। राष्ट्रीय स्तर पर भी संक्रमण दर 8-9 फीसद के बीच है। मृत्यु दर में भी कमी आई है।