मृतक जरवल के मीरपुर कोनिया का प्रधान पति


रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता

रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच। जिले मे कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच जरवल थाना क्षेत्र के मीरपुर कोनिया की ग्राम प्रधान के पति की उपचार के दौरान कोविड अस्पताल में मौत हो गई।

प्राप्त सूचना के अनुसार विगत 15 जुलाई को पाजिटिव आयी 19 संक्रमितो की रिपोर्ट में जरवल के मीरपुर कोनिया निवासी राजेन्द्र (45) भी कोरोना संक्रमित मिले थे। जिनका उपचार मेडिकल कालेज के कोविड अस्पताल एल-2 मे चल रहा था। जरवल के मीरपुर कोनिया की ग्राम प्रधान सुशीला के पति राजेन्द्र की उपचार के दौरान मौत हो गई।

सात दिन मे मिले रिकार्ड 40 नये कोरोना संक्रमित, कोरोना ग्राफ 209
जिले मे कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर चिंता बढ़ने लगी है। एक सप्ताह के अन्दर 40 नये कोरोना संक्रमितो के मिलने के साथ ही कोरोना ग्राफ 209 हो गया है।

जुलाई माह की शुरूआत से कोरोना संक्रमितो के एकाएक फिर से मिलने का सिलसिला शुरू हो गया और यह क्रम लगातार जारी है। विगत सप्ताह जिले मे सर्वाधिक 40 कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई जबकि इनमे 15 जुलाई को एक ही दिन मेें सर्वाधिक 19 लोगो की पाजिटिव आयी रिपोर्ट ने अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ दिये। 12 जुलाई को 3, 13 जुलाई को 4, 14 जुलाई को 3, 15 जुलाई को 19, 16 जुलाई को 2, 17 जुलाई को 3 व 18 जुलाई को 4 तथा 19 जुलाई को 2 लोग कोरोना संक्रमित मिले।

एक्टिव केस 62, स्वस्थ हुए कुल 145, हाॅटस्पाट/कन्टेनमेन्ट जोन बढ़कर 35
जिले में एक सप्ताह के अन्दर 40 नये केसो के सामने आने के बाद एक्टिव केसो की संख्या 35 से बढकर 62 हो गई है। जबकि एक सप्ताह में स्वस्थ हुए 12 लोगो को छुट्टी दे दी गई है। जिले में कुल संक्रमितो का आकड़ा 209 हो गया है। इनमे 145 लोग स्वस्थ हुए है और जिले के 2 मरीजो की मौत हो चुकी है। 12 जुलाई के बाद जिले में हाॅटस्पाट/कन्टेनमेन्ट जोनो मे भी 11 का इजाहा हुआ है और वर्तमान में नगर व ग्रामीण अंचलो के कुल 35 क्षेत्र हाॅटस्पाट/कन्टेनमेन्ट जोन घोषित है।