दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल न्यूज़क्लिक वेबसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी दिल्ली और एनसीआर में पत्रकारों के ठिकानों पर चल रही है। बताया जा रहा है कि छापे की कार्रवाई 30 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ चल रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार सुबह एक साथ दिल्ली, नोएडा और गजियाबाद में छापे मारे।

छापेमारी के दौरान स्पेशल सेल ने इन पत्रकारों के ठिकानों से इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जैसे लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिए। साथ ही हार्ड डिस्क का डेटा भी लिया गया है। छापेमारी के दौरान न्यूज़क्लिक के पत्रकार उर्मिलेश सिंह के घर पर मौजूद हमारे संवाददाता विश्वदीपक ने स्पेशल सेल से जब बात की तो उन्होंने बताया कि यह मामला UAPA का है। यानी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने UAPA के तहत केस दर्ज किया है।

‘द वायर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह छापेमारी एफआईआर संख्या 224/2023 के संबंध में की जा रही है। यह मामला 17 अगस्त, 2023 को दायर किया गया था, और इसमें 153 (ए) (धर्म, जाति के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के साथ-साथ कठोर यूएपीए की कई धाराएं (13, 16, 17, 18 और 22) लगाई गईं हैं। जन्म स्थान, निवास, भाषा, आदि, और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिकूल कार्य करना) और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (बी) (किसी अपराध को करने के लिए आपराधिक साजिश के अलावा अन्य आपराधिक साजिश में शामिल होना)।