टीम इंस्टेंटखबर
राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। उनका मौजूदा कार्यकाल 24 मार्च को समाप्त होने वाला था।

संस्थान द्वारा जारी एक कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, ‘‘वह 24 मार्च 2022 को अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। एम्स प्रमुख का कार्यकाल 25 मार्च 2022 से तीन महीने के लिए या नया निदेशक नियुक्त किये जाने तक बढ़ाया जाता है, इनमें से जो भी पहले हो।’’ ज्ञापन में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति से जुड़े अन्य नियम एवं शर्तें संस्थान के नियमों के अनुरूप रहेंगी।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नयी दिल्ली के निदेशक पद के लिए 32 उम्मीदवार हैं। उल्लेखनीय है देश के शीर्ष चिकित्सा संस्थान के निदेशक रणदीप गुलेरिया 23 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव भी उम्मीदवारों में शामिल हैं।