इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से मात दी। इस शृंखला में इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान ने सर्वाधिक 129 रन बनाए, जिसके दम पर उन्होंने बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में 4 पायदान की छलांग लगाते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम नंबर-1 पायदान गंवाकर दूसरे स्थान पर आ गए हैं, जबकि आरोन फिंच तीसरे स्थान पर हैं। भारत की ओर से केएल राहुल (चौथे स्थान) और विराट कोहली (9वें पायदान) टॉप-10 की लिस्ट में शामिल हैं।

गेंदबाजों की फेहरिस्त में अफगानिस्तान के राशिद खान और मुजीब उर रहमान क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं, जबकि एश्टन एगर तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। टॉप-10 में यहां एक भी भारतीय नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया ने टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान फिर हासिल कर लिया है जो इस साल एक मई को सालाना अपडेट के समय इस प्रारूप में पहली बार नंबर एक बनी थी। उसके 275 अंक हैं और इंग्लैंड के 271 अंक हैं।