नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को ‘गुजरात जन सम्मान’ के माध्यम से नए सम्मेलन की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संकट लंबे समय तक नहीं रहेगा। गडकरी ने कहा, ‘अन्य देशों में हमारे वैज्ञानिक और वैज्ञानिक टीका विकसित करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि हमें बहुत जल्द ही वैक्सीन मिल जाएगी।’

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 11,929 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20,922 हो गई है। संक्रमण से 311 और लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 9,195 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के सुबह अद्यतन किए गए आंकडों के मुताबिक देश में 1,49,348 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण है वहीं 1,62,378 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।