नई दिल्ली: केरल में झारखण्ड (jharkhand) के 3 मजदूरों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान कन्हाई विश्वकर्मा, अरविंद राम और हरिओम के तौर पर हुई है। यह तीनों केरल (kerala) में काम करते थे। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान यह मजदूर अपने घर आ गए थे। लेकिन अनलॉक होने पर वो हाल ही में केरल पहुंचे थे और फिलहाल क्वारन्टीन में थे।

पलामू जिले के रहने वाले थे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तीनों झारखंड के पलामू जिले (palamu district) के पांडू के भटवलिया गांव के रहने वाले थे। इनके परिजनों ने मीडिया को बताया कि अनलॉक के दौरान जब वाहन का परिचालन नहीं हो रहा था, तब पांडू के गुआसरई गांव के ठेकेदार अर्जुन यादव ने गाड़ी की व्यवस्था कर उनलोगों को केरल भेजा था क्योंकि जहां वे लोग काम करते थे उस कंपनी में काम शुरू हो गया था और बार-बार वहां से मजदूरों का बुलावा आ रहा था। बहरहाल केरल में हुई तीन मजदूरों की घटना के मामले में अब पुलिस अपनी जांच-पड़ताल कर रही है।