नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसे में कोई भी परीक्षा आयोजित करना खतरे से खाली नहीं है।

यही वजह है कि केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्रीय शिक्षक अर्हता परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है। मंत्रालय की मानें तो स्थिति अनुकूल होने पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एक से 15 जुलाई के बीच होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। ये परीक्षा कुछ बचे हुए विषयों के होने थे। सीबीएसई ने ये बात सुप्रीम कोर्ट को गुरुवार को सुनवाई के दौरान बताई। बोर्ड की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता सुप्रीम कोर्ट को ये जानकारी दी।