श्रीनगर: 2019 में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद वहां के हालात का जायज़ा लेने के लिए यूरोपीय संघ के राजनयिकों का एक और प्रतिनिधिमंडल बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल के बृहस्पतिवार को जम्मू का दौरा करने की योजना है।

पहले भी विदेशी राजनयिक कर चुके हैं दौरा
गौरतलब है कि इससे पहले भी जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म किये जाने के बाद विदेशी राजनयिकों का एक दल जिसमें अमरीका के भारतीय राजदूत केनेथ जस्टर भी शामिल थे दौरा कर चूका है| यूरोपीय संघ का यह डेलीगेशन जमीनी स्तर पर लोकतंत्र की स्थिति का जायजा लेने वाला है और डीडीसी के नव-निर्वाचित सदस्यों, कुछ प्रमुख नागरिकों और प्रशासनिक सचिवों के साथ एक बैठक भी करने वाला है।

विपक्ष का आरोप
इधर अब यूरोपीय संघ के इस दौरे पर सियासत भी गर्म हो रही है। इस दौरे को लेकर विपक्ष का आरोप है कि मोदी सरकार कश्मीर मसले का अंतरराष्ट्रीयकरण करने पर तुली है।