टीम इंस्टेंटखबर
डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसु ने दावा किया है कि अभी ओमिक्रॉन संक्रमित केस वाले देशों की संख्या में और बढ़ोत्तरी होगी। दुनिया के 23 देशों में कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट फैल चुका है।

इधर दक्षिण कोरिया ने भी पांच कोरोना मरीजों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने कहा कि यहां एक दिन में कोरोना के 5,000 से ज्यादा केस मिले हैं। गंभीर लक्षणों वाले रोगियों में तेज वृद्धि पर कोरिया ने चिंता व्यक्त की है।

कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार, टीके के दोनों डोज लेने वाले कपल ने नाइजीरिया से पिछले हफ्ते आने के बाद कोरोना जांच कराई थी। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नमूना भेजा गया था। इन दोनों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। उसके बाद उनके परिवार के दो सदस्य और एक दोस्त भी ओमिक्रॉन वैरिएंट से पॉजिटिव मिले हैं। देश में प्रतिबंधों में ढील देने के बाद नवंबर की शुरुआत में कोरोना केसेज में उछाल शुरू हुआ।