सहारनपुर: कोरोना वायरस कोविड-19 की वजह से देश दुनियाँ जहाँ की तहाँ रूकी हुई है जिसकी वजह से लोगों के सामने रोज़ी रोटी का संकट पैदा हो गया है इसके लिए सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही हैं कि हमने किसी को भूखा नहीं सोने देना है इस दावे में कितनी सच्चाई है इसको तो हम प्रमाणित नहीं कर सकते क्योंकि ऐसा कुछ ज़मीन पर दिखाई नहीं दे रहा लेकिन हम ये बात पूरे दावे से कह सकते हैं कि आम लोगों में जो भी जितनी हैसियत रखता है वह ग़रीबों की मदद को आगे आकर मदद कर रहा है जिसकी जितनी सराहना की जाए वो भी कम है।

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आर एण्ड आर स्किन एण्ड हेयर क्लीनिक ने ज़रूरत मंदों को दी खाद्य सामग्री।यह जानकारी डाक्टर आर आर सिंह देते हुए बताया कि हमने पहले अपने लोगों की मदद से गरीब और ज़रूरतमंद लोगों की लिस्ट बनवाई उसके बाद हमने लोगों तक पहुँच उनको खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई उन्होंने आम लोगों से अपील भी की वह ग़रीबों और ज़रूरतमंदों की मदद को आगे आएँ ताकि कोई भूखा न रहे यह ज़िम्मेदारी सरकार के साथ हम सबकी भी बनती हैं जिसे हमें निभानी चाहिए वैसे बहुत लोग निभा भी रहे लेकिन और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को आगे आना चाहिए साथ ही गाँवों में जाकर कोरोना वायरस से बचने के लिए साधारण तरीक़ों को समझाया गया जिससे लोग कोरोना वायरस से संक्रमित न हो पाए।

इस मौक़े पर डाक्टर आर आर सिंह ने बताया कि खाद्य सामग्री बाँटते समय हमने बहुत सावधानी बरती और आम लोगों से भी सावधान रहने को कहा गया जिसे लोगों ने माना भी।कोरोना वायरस से संक्रमित न हो इसके लिए हमें लोगों से दूरी बनानी होगी सोशल भी और फ़िज़िकल भी तब जाकर इस महामारी से बचा जा सकता है लेकिन हमने अगर इसमें ज़रा भी कोताही बरती फिर इस महामारी की चपेट में आने से रोक पाना मुश्किल होगा और अगर हमने इसके उपायों को अपनाया रखा तो यह महामारी फैल नहीं पाएगी और जो लोग संक्रमित हो चुके उनको चाहिए वह अपना इलाज कराए तुरंत सरकार के द्वारा निर्धारित जगह पर जाकर अपना इलाज कराए घबराए नहीं डरे नहीं संक्रमित होने के बाद लोग ठीक हो रहे।