नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) गवर्निंग काउंसिल ने Dream11 IPL 2020 के लिए शिड्यूल की घोषणा कर दी है. इस बार IPL यूएई में 19 सितंबर से होने जा रहा है. पहला मैच अबू धाबी में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा. यह जानकारी BCCI (Board of Control for Cricket in India) के सेक्रेटरी ने दी है. यह IPL का 13वां सीजन है.

भारत में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के कारण विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन स्थानों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में किया जाएगा।

टूर्नामेंट के उदघाटन मैच के बाद अगले दिन दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने सामने होंगे, जबकि 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच होगा। शारजाह में पहला मैच 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।

आईपीएल-13 में कुल दस दिन डबल हेडर मैच (एक ही दिन में 2 मुकाबले) खेले जाएंगे। इनमें पहला मैच भारतीय समयानुसार साढ़े 3 बजे से, जबकि दूसरा मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा।