किया सोनेट (Kia Sonet) की प्रीलॉन्च बुकिंग्स आज से शुरू हो गई हैं. किया मोटर्स (Kia Motors) की इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को 25000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है. ग्राहक किया सोनेट को कंपनी की पूरे भारत में मौजूद डीलरशिप्स से या फिर इसकी आधिकारिक वेबसाइट से बुक करा सकते हैं. इस कार को सितंबर माह में लॉन्च किए जाने की योजना है.

Kia Sonet का उत्पादन केवल भारत में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में स्थित कंपनी के कारखाने में होगा और यहीं से इसे अन्य देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा. किया सोनेट भारत से बाहर 70 से अधिक बाजारों में जाएगी, जिनमें मध्य पूर्व व अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया के बाजार शामिल हैं.

Kia Sonet ड्युअल ट्रिम कॉन्सेप्ट, टेक लाइन और जीटी लाइन में उपलब्ध होगी. इसमें पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलेंगे. Kia Sonet में दो पेट्रोल इंजन विकल्प 1.2 लीटर और 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई मिलेंगे. डीजल इंजन विकल्प 1.5 लीटर टर्बो होगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 7 स्पीड DCT मिलेगा. साथ में 6 स्पीड IMT ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी भी मिलेगी. इंटलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (IMT), मैनुअल शिफ्ट लीवर के कंट्रोल से क्लचलेस गियर शिफ्टिंग उपलब्ध कराता है. डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा, जो कि फर्स्ट इन क्लास फीचर है. Kia Sonet भारत में दूसरी कार होगी, जिसमें IMT ट्रांसमिशन विकल्प मिलेगा. इस ट्रांसमिशन विकल्प को हाल ही में हुंडई ने अपनी Venue में उपलब्ध कराया है.

सोनेट में फर्स्ट इन सेगमेंट 10.25 इंच एचडी टचस्क्रीन हाइटेक इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा. इसके अलावा बोस 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, स्मार्ट प्योर एयर प्योरिफायर विद वायरस प्रोटेक्शन, Auto हैडलैंप्स आदि फीचर्स होंगे. किया सोनेट 55 कनेक्टेड फीचर्स से लैस होगी. इसके कनेक्टेड फीचर्स को स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच की मदद से एक्सेस किया जा सकेगा. इसके लिए कार में UVO कनेक्टेड टेक्नोलॉजी मिलेगी.

सेफ्टी फीचर्स
6 एयरबैग्स
EBD के साथ ABS
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ब्रेक असिस्ट
फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स
प्रॉजेक्टर फॉग लैंप्स
हाइलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरिंग प्वॉइंट्स